दुमका: जेल रोड स्थित दुर्गा मंदिर में बेल बरण के साथ माँ दुर्गा की पूजा शुरू
Dumka, Dumka | Sep 29, 2025 शारदीय नवरात्र का त्योहार चल रहा है। आज सोमवार को सप्तमी तिथि को मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा हो रही है। दुमका शहर के जेल रोड स्थित दुर्गा मंदिर में बेल बरण के साथ ही मां दुर्गा की पूजा शुरू हुई। इसको लेकर आज सोमवार को सुबह 9 बजे के करीब पूजा कमिटी के सदस्य ढाक की थाप पर थिरकते हुए शहर के बड़ा बांध तालाब पहुंचे। विधि विधान के साथ मां का आह्वान किया गया।