बांदा: DIG व SP ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में किया पैदल गश्त
Banda, Banda | Nov 11, 2025 जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत DIG राजेश एस व SP पलाश बंसल ने भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र मे पैदल गस्त किया। जिसमे डॉग स्क्वायड BDS चेकिंग टीम LIU आदि के साथ संवेदनशील भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो सार्वजनिक आयोजनो धार्मिक स्थलो स्टेशन व बस स्टैंड होटल ढाबा लॉज आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं व वाहनों आदि की सघन चेकिंग की।