कपकोट: चीराबगड़ गांव के महेश कपकोटी ने सड़क की सुध नहीं लिए जाने पर कपकोट तिराहे पर आमरण अनशन शुरु कर जताया विरोध #jansamasya
कपकोट कर्मी पोथिंग मोटर मार्ग काफी समय से गड्ढे पड़े हैं लोनिवि विभाग देखने को तैयार नहीं है कपकोटी ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने विभाग से शिकायत की पर आज तक अनदेखी की गई वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची बाद में लोनिवि के अधिशासी अभियंता अमीत पटेल व लोनिवि विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा व्यक्ति को आश्वासन देने के बाद धरना से उठाया गया!