यमुनानगर से एक सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। अपराध शाखा-1 यमुनानगर की टीम ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की निर्मम हत्या करने वाली युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना छप्पर क्षेत्र के गांव हरगढ़ का है, जहां एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। डीएसपी आशीष चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मिले परिवाद की जांच अपराध शाखा-1 यमुनानगर को सौंपी गई थी। जांच के दौरान तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर यह मामला हत्या का पाया गया।