गोंडा: यूपी ट्रेड शो 'स्वदेशी मेला-2025' का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन
Gonda, Gonda | Oct 18, 2025 गोंडा।नगर के टाउनहॉल गांधीपार्क में आयोजित “यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025” का समापन शनिवार 7 बजे गरिमामय माहौल में किया गया। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चला, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में कारीगरों, उद्यमियों, और स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया।