चान्दन: हीरारायडीह और कुम्हराडीह से दो वारंटी गिरफ्तार, बांका कोर्ट में न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया
Chanan, Banka | Jan 19, 2026 आनंदपुर पुलिस ने हीरारायडीह एवं कुम्हराडीह गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। वारंटी हीरारायडीह गांव का रामबालक साह एवं कुम्हराडीह गांव का पिंटू यादव बताया गया है। जिसे सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बांका जेल भेज दिया गया।