मढ़ौरा पॉलिटेक्निक में आयोजित कैंपस सैलेक्शन में 200 युवाओं का भारत मारुति लिमिटेड हैदराबाद के लिए चयन किया गया। शुक्रवार की दोपहर बारह बजे कंपनी प्रतिनिधि रीशभ तिवारी ने जानकारी दिया पॉलिटेक्निक में आयोजित कैंपस सैलेक्शन में साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के उपरांत अच्छे पैकेज के साथ दो सौ युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया गया है।