सोमवार की सुबह पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में एक क्षत विक्षत नवजात की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भिजवाया लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उसे मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए रेफर किया। शाम में थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन की पहचान हो गयी है। नवजात मृत ही पैदा लिया था।