ऊना: दो दशक से जलभराव से जूझ रही फ्रेंड्स कॉलोनी, प्रभावितों ने जिला प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग उठाई
फ्रेंड्स कॉलोनी व शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या को लेकर प्रभावित परिवारों ने एडीसी व नगर निगम आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर से मुलाकात कर स्थायी समाधान की मांग की। राकेश सूरज डढवाल ने बताया कि दो दशक से लोग 5–6 फुट पानी झेल रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि विभागों के संयुक्त प्रयास से अगली बरसात तक स्थिति बेहतर होगी।