ललितपुर: ग्राम इमिलिया खुर्द में करंट की चपेट में आए बड़े भाई को बचाते समय छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई एवं भतीजा झांसी रेफर
जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार रात्रि के समय ग्राम इमिलिया खुर्द निवासी एक युवक एवं उसके बेटे को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वही जानकारी के अनुसार घायल का छोटे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।