जांजगीर के चांपा तहसील क्षेत्र के कमरीद गांव में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर अग्निवीर अभिषेक पटेल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और गांव में रैली निकाली गई. अग्निवीर अभिषेक पटेल का अग्निवीर में चयन होने पर ग्रामीणों और युवकों में उत्साह है। यहां ग्रामीणों में उत्साह दिखा और परिजनों की आंखे खुशी के आंसू से भर आई. अग्निवीर अभिषेक पटेल ने बताया।