लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। मुख्य मार्गों पर घंटों जाम लगा रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे रहे कि एंबुलेंस समेत कई जरूरी वाहन भी जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक को संभालने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हुई।