भदरोनी रोड पर मंगलवार दोपहर 2 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बैराड़ थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा की स्कॉर्पियो कार सड़क के एक मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त वाहन तेज रफ्तार में नहीं था, लेकिन मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हो गई।राहगीरों की तत्परता से तत्काल कार से थाना प्रभारी व चालक को बाहर निकाला।