हसपुरा मेन बाजार स्थित सहकारिता बैंक हसपुरा में सोमवार को धान अधिप्राप्ति में हो रही परेशानी को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष जय कृष्ण कुमार उर्फ पटेल जी कहा सीएमआर वर्ष 24-25 के पैसा विभाग पर बकाया है।जिससे किसानों से खरिदारी में परेशानी हो रही है।