खालवा: वनपुत्री वाहन रैली का आयोजन, 50 बालिकाओं ने लिया भाग
Khalwa, Khandwa | Nov 10, 2025 महिला एवं बाल विकास विभाग व लकीर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 12 बजे महिला सशक्तिकरण व जागरूकता के उद्देश्य से वनपुत्री राइडर बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जनपद पंचायत परिसर खालवा से मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जनपद से प्रारंभ होकर ग्राम कोठा पहुंची। जहाँ रेली का समापन किया गया।