जयनगर: RMP की बैठक में लिए गए कई निर्णय, सरकार देगी रोजगार
जयनगर प्रखंड के नप0 वार्ड नम्बर 10 स्थित एक निजी भवन में जनजीवक कल्याण संघम बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र से RMP सदस्यगण उपस्थित होकर अपनी अपनी बात रखी एवं बैठक में कहा कि सरकार हम लोगो को सरकारी दर्जा दे और हम लोगो से कार्य ले