मुरैना नगर: नाला नंबर एक पर महिला सफाई कर्मचारी से पुलिसकर्मी ने की अभद्रता, नगर निगम कर्मचारियों ने कोतवाली में की शिकायत
मुरैना नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी रामाबाई ने कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी संग्राम सिंह पर अभद्रता और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है।शिकायत में कहा गया कि ड्यूटी के दौरान आरोपी ने उन्हें क्वार्टर के अंदर सफाई करने को कहा,मना करने पर अपमानित किया।घटना से आक्रोशित सफाई कर्मचारी थाने पहुँचे और कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।