बीना: शीतला माता मंदिर में झांकी सहित सभी पंडालों के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, वार्डों की झांकियां बनी आकर्षण
Bina, Sagar | Oct 1, 2025 शारदीय नवरात्रि पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालों में माता विराजमान है। जहां पर भक्त 9 दिनों से माता रानी की सेवा में लगे हुए हैं। वहीं स्टेशन रोड ,राम वार्ड ,मस्जिद वार्ड, शिवाजी वार्ड जवाहर वार्ड , अंबेडकर तिराहा खुरई रोड गांधी वार्ड सहित नगर में कई जगह माता रानी विराजमान है। और दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आ रहे हैं।