अनूपपुर: धूमा गांव के पास सुबह सड़क हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल, अनूपपुर रेफर
शनिवार सुबह करीब 9 बजे धूमा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक युवक बाइक से जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक एक गाय आ गई, जिससे उसकी टक्कर हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का एक पैर बुरी तरह टूट गया है और उसे तत्काल फुनगा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।