सांगोद: दांता गांव में धार्मिक सभा में शराबियों ने मचाया उत्पात, तनाव के बाद ग्रामीणों ने की सख़्त कार्रवाई की मांग
Sangod, Kota | Sep 16, 2025 सांगोद. कनवास थाना क्षेत्र में ग्राम दांता में रात्रि को धार्मिक सभा के दौरान दो नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचा दिया। घटना रविवार रात्रि करीब 9बजे देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में हुई। जहां गणेश नवयुवक मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा चल रही थी।