कराहल: दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल कूनो पहुंचा, चीता संरक्षण प्रयासों की सराहना की और प्रोजेक्ट का जायजा लिया
श्योपुर। भारत में चल रहे प्रोजेक्ट चीता की प्रगति और प्रबंधन का जायजा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका से एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 5 नवंबर को कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर ने बीते तीन वर्षों में किए गए संरक्षण कार्यों पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। दौरे के दूसरे दिन 6 नवंबर को दोपहर 02 बजे प्रतिनिधिमंडल ने मैदानी भ्रमण किया।