सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के रामगढ़ मोड़ के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी
सरैयाहाट/हंसडीहा दुमका सड़क मार्ग एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र की रामगढ़ मोड़ के समीप निर्माणाधीनओवर ब्रिज के पास सोमवार 6, 00पीएम को तेज रफ्तार के एक स्कार्पियो ने हंसडीहासे नोनीहाट की ओर जा रहे हैं बाइक में बैठे दो लोगों को टक्कर मार दिया जिसके कारण दोनों बाइक सवार आंशिक रूप से घायल हो गए घायलों में आशीष कुमार समेत दो लोग शामिल हैं।