सांगोद: उपखंड क्षेत्र के पटवार मंडल में बारिश से फसल खराबे का कृषि व बीमा अधिकारियों ने किया सर्वे
Sangod, Kota | Oct 13, 2025 सांगोद.उपखंड क्षेत्र के पटवार मंडल दिल्लीपुरा, दीगोद, खड़िया, बपावर मण्डल में फसल कटाई के उपरांत बारिश से हुए खराबे का सोमवार को प्रातः 11बजे जायजा लिया। कृषि पर्यवेक्षक विजय मीणा ने बताया कि गत चार-पांच दिन पहले जब किसानों की फसल पक गई थी और कुछ किसानों की फसल कटकर खेतों में पड़ी हुई थी, उस समय तीन दिन हुई बारिश के कारण अन्नदाताओं को काफी आर्थिक नुकसान हुआ