मुंगेली: मुंगेली में खाद्य दुकानों की जांच, 50 नमूने किए गए संकलित
19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को 4:00 बजे कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मुंगेली क्षेत्र के किशुनपुर, कोदवाबानी होटल और किराना दुकानों का निरीक्षण कर 50 नमूने संकलित किए। निरीक्षण में संचालकों को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री, तेल का सीमित उपयोग निर्देश दिए गए।