अरियरी: चांदी पहाड़ी में 400 फीट गहरी खदान बिना घेराव के, ग्रामीणों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को आवेदन की तैयारी
चांदी पहाड़ी में स्टोन कंपनी द्वारा की गई पत्थर की खुदाई के बाद बनी लगभग 400 फीट गहरी खदान का समुचित घेराव नहीं किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। रविवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों का कहना है। कि बिना सुरक्षा घेराव के यह खदान कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। जानकारी के अनुसार लगातार पत्थर उत्खनन के कारण खाई को अत्यधिक गहरा कर दिया है।