बरकागाँव: पगार ओपी थाना क्षेत्र से तीन युवक रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बड़कागांव:पगार ओपी थाना क्षेत्र के जोरदाग पंचायत से तीन युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। राजू पासवान और दुखन पासवान कोलकाता से लौट रहे थे, वहीं उनका एक दोस्त भी लापता हुआ।परिजनों ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिवार ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि युवक सुरक्षित घर लौटे।