रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम खुरुष लेगा में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की तत्परता से घायल को एपेक्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। ट्रक मालिक द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता दी जा रही है।