शिव गरीब नाथ जी मंदिर में रविवार रात 10:00 बजे रात्रि जागरण का भव्य आयोजन किया गया। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी जी भाजपा बाड़मेर पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।महंत श्री श्री १००८ आयस श्री गणेशनाथ जी महाराज ठिकाना शिव के चतुर्मास पूर्ण होने उपलक्ष्य में रात्रि जागरण आयोजित किया गया।