दगौरा: डगरूआ में रास्ता नहीं मिलने से महादलितों ने किया धरना प्रदर्शन
Dagarua, Purnia | Sep 16, 2025 डगरूआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांपी पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या 01 के लोग रास्ता नहीं मिलने से आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।ग्रामीणों ने बताया कि वे इस गांव में साल 1954 से रह रहे हैं, लेकिन आज तक घर से निकलने के लिए रास्ता नहीं दिया गया। यहाँ लगभग 400 से अधिक की आबादी है।ग्रामीणों ने कहा कि वे पड़ोसी की निजी जमीन से होकर निकलते हैं, जिससे उन