चेरिया बरियारपुर: खंंजापुर ढीकाराही सड़क पर शराब से लदे पिकअप वाहन के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार, 582 लीटर शराब बरामद
शनिवार को चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खंजापुर ढीकाराही सड़क से शराब लदे पिकअप वाहन से करीब 582.84 लीटर विदेशी शराब,एक मोटरसाइकिल,एक मोबाइल के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है