घोड़ाडोंगरी: चोपना के झोली-2 गांव में करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी, जानवरों के लिए बिछाया था करंट
चोपना क्षेत्र के झोली-2 गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 42 वर्षीय लक्ष्मण बैध की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण बैध रात को झोली-2 और निश्चिंतपुर के बीच जंगल की ओर गया था। इसी दौरान वह 11 हजार वोल्टेज की करंट लाइन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह करंट जंगली जानवरों को रोकने के लिए बिछाया गया था,