सांगोद: सांगोद नगर में ईदगाह पर तीन दिनों तक चला तब्लीगी जमात, बड़ी संख्या में लोग इस्तिमा में पहुंचे
Sangod, Kota | Nov 10, 2025 सांगोद. तबलीगी जमात का तिन दिनो तक इस्तीमा 8 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर सोमवार को दोपहर 3बजे तक ईदगाह मैदान में चला। जमात के अमीर जनाब सिद्दीक हुसैन साहब ने बताया कि दिल्ली,जयपुर के बड़े उलामाओं ने बयान किए, उन्होंने बताया कि जमात में दीन का मतलब इस्लाम और अल्लाह की शिक्षाओं से है जिसे अल्लाह के संदेशों का प्रचार के रूप में समझा जाता है