गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार दोपहर चंदौली में भारतीय किसान यूनियन टिकैत और पुलिस आमने-सामने आ गए। भाकियू टिकैत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे, जिसे पुलिस ने भारी बल के साथ रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। इस दौरान नाराज पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, वहीं पुलिस पर सवाल उठाया गया है।