कतरास में जमना दास विशेश्वर लाल आर्नामेंट्स दुकान में डकैती, गार्ड को बंधक बनाया। चोरों ने लाखों का सामान लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया, कार्रवाई न होने पर थाने का घेराव की चेतावनी दी। सचिव मनोज गुप्ता ने कहा, "पुलिस व्यवस्था की कमी से व्यापारी असुरक्षित, आरोपी जल्द पकड़े जाएं।