बरही: बरही नगर में किसान के ₹1.70 लाख की दिनदहाड़े चोरी, पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, सीसीटीवी से मिली मदद
बरही नगर में एक किसान के 1.70 रुपए दिन-दहाड़े चोरी हो गए पीड़ित थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है,पुलिस सीसीटीवी कंगाल रही है जानकारी के अनुसार प्रह्लाद पटेल उम्र 48 साल निवासी मझगवा थाना बदेरा जिला मैहर खरीदारी करने आया था अज्ञात व्यक्ति ने डोली रोड पर बैग सहित 1.70 रुपए चोरी कर लिए पीड़ित थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस सीसीटीवी कंगाल रही है।