छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से मारपीट की एक घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित की बहन की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला वार्ड क्रमांक 06, पांडेपारा का है। सोमवार शाम 5 बजे बालोद थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अंजली धुर्वे ने पुलिस को बताया कि करीब 10:30 बजे, घर के सामने कलामंच के पास, जवाहरा पारा निवासी असद अली ने उसके भाई सोमेश धुर्वे का कॉलर पकड़कर पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी।