मखदुमपुर: किसान भवन मखदुमपुर में बीज लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
शनिवार की दोपहर 12 बजे मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन कार्यालय में बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है। पुरुष एवं महिला किसान अलग-अलग कतार में खड़े थे वही मुख द्वारा पर झुंड ऐसा लगा था कि मानो अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।किसानों का आरोप है बीज के लिए बुलाकर बीज नही दिया जाता है।