उंचेहरा नगर के प्राचीन स्थल खेर माता के दरबार मे 9 कुंडीय यज्ञ व 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था।समान अवसर पर विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ है जो देर रात्रि तक चलेगा।इस अवसर पर जिले वासियो ने जगत गुरु परम पूज्य संत जमयराम दास जी महाराज से खेरमाता पहुच लिया उनका आशीष।