पाटन: बगदरी वॉटरफॉल के पास दिखा तेंदुआ और उसका परिवार, लोगों में दहशत, वीडियो सोशल मीडिया पर आया
Patan, Jabalpur | Sep 19, 2025 बगदरी वॉटरफॉल के पास एक तेंदुआ और उसके परिवार के मूवमेंट का मामला सामने आए हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में शुक्रवार सुबह 10:00 से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों में दहशत का माहौल भी है।लोगों का कहना है कि पाटन दमोह मार्ग काफी चलता है ऐसे में यहां पर तेंदुए और उसके परिवार के मूवमेंट से लोगों को खतरा है वन विभाग को कार्रवाई करना चाहिए।