पनागर: सड़क पर फैले कचरे को साफ करने भाजपा पार्षदों ने उठाई झाड़ू, सड़क की सफाई की
निगम के ठेके सफाई कर्मियों के 4 माह के वेतन न मिलने से सुबह सड़को पर सफाई कर्मियों द्वारा चारो तरफ कचरा फैलाकर प्रदर्शन किया गया था।वही सड़को पर फैले कचरे से राहगीरो को हो रही परेशानियों पर गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब मौके पर पहुँचे भाजपा पार्षद दामोदर सोनी,अनुराग दाहिया व अन्य कार्यकर्तओं ने स्वयं झाड़ू उठाते हुए सड़क पर पड़े कचरे को साफ करने का काम किया।