श्रीगंगानगर पदमपुर रोड पर पैलेस में लगी आग, अज्ञात कारणों से आगजनी की घटना
Shree Ganganagar, Ganganagar | Oct 20, 2025
श्रीगंगानगर पदमपुर रोड पर एक पैलेस में अचानक आग लग गई आग लगने के करणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है सोमवार रात 10:00 बजे के करीब कि यह घटना बताई जा रही है जब अज्ञात करण के चलते पैलेस में आग लग गई आग लगने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है आग लगने के करणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।