हर्रई थाना अंतर्गत पडरभाटा निवासी मनोज भालावी पिता नरेश भालवी बाइक से घर लौट रहा था उसी दौरान गौरपानी के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बाइक से नीचे गिर गया और घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया जहां घायल का उपचार जिला अस्पताल में गुरुवार 9 बजे किया जा रहा हैं