बिलग्राम: सांडी बस स्टैंड के पास से भैंसों से भरी डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
Bilgram, Hardoi | Nov 15, 2025 सांडी बस स्टैंड के पास एक डीसीएम से खून टपकते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम को थाने के गेट के पास रोक लिया।जाँच में पाया गया कि DCM के अंदर बड़ी संख्या में भैंसें ठूँसकर भरी गई थीं, मानो बोरी की तरह उन्हें अंदर डाल दिया गया हो। अत्यधिक भीड़ और दमघोंटू स्थिति के चलते कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए