मोहनपुर: मोहनपुर के सारवांडीह गांव के पास ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत
मोहनपुर के सारवांडीह गांव के समीप शनिवार दोपहर 3:00 बजे ट्रक ने पैदल चल रही एक व्यक्ति को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई मृतक थाना क्षेत्र के मालिक दी गांव निवासी 35 वर्षीय भक्तू दास है पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया घटना के संबंध में मृतक के पिता भूषण दास ने बताया कि वह नदी गया हुआ था वहां से वापस लौट के क्रम में ट्रकने धक्का दे ।