पंडरिया: रायपुर-जबलपुर NH 30 में बीजाझोरी के पास टाटा नेक्सॉन कार ट्रक से टकराई, कार क्षतिग्रस्त, ट्रक फरार
मामला कवर्धा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतगर्त आने वाले रायपुर जबलपुर NH 30 ग्राम बिझाझोरी का हैँ। जहाँ शनिवार की शाम 07:30 बजे के करीब एक तेज रफ़्तार कार ने ट्रक को पीछे से ठोंकर मार दिया। जिसमे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, इधर मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस की टीम जाँच कर रही