दुधि: म्योरपुर के काचन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका की मौत, 8 लोग झुलसे
म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। मंगलवार की रात करीब 8 बजे एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय अंशिका की मौत हो गई। जबकि घटना में 8 अन्य लोग झुलस गए। घटना के समय घर में मौजूद सभी लोग करीब आधे घंटे तक बेहोश रहे। होश आने पर परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची।