सराय गाँव में आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पलवल ज़िला परिषद के वा. चेयरमैन उमेश गुदराना मुख्य अतिथि शामिल हुए और फीता काटकर, टॉस कराकर होड़ल व घोड़ी की टीमों का मैच शुरू कराया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 71 हजार रुपए की नगद राशि इनाम में मिलेगी. इस मौके पर उमेश गुदराणा का जोरदार स्वागत हुआ