वारिसनगर: वारिसनगर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुसैया, हांसा और गोही गांव में कुर्की-जप्ती की
वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसैया, हांसा एवं गोही गांव में न्यायालय के आदेश पर वारिसनगर थाना पुलिस ने कुर्की जपती की। वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि रविवार को दिन के 12 बजे से शाम 4 बजे तक कुसैया गांव में लक्ष्मी पासवान पिता रामविलास पासवान के घर कुर्की जपती की गई एंव हांसा गांव में मोहम्मद मयूम पिता मोहम्मद नसीम के घर कुर्की जपती की गई है