सुठालिया: घुरेल पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में ₹47 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, समिति ने कहा स्थापित करेंगे नया कीर्तिमान
सुठालिया के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में 47 लख रुपए से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा ।जिसकी सौगात राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने दी है ।इसे लेकर बुधवार को 3:00 बजे समिति ने कहा कि मंदिर निर्माण, विकास के साथ ही जिले में नया कीर्तिमान भी स्थापित करेंगे।