रजौली: आतिशबाजी के बीच दर्दनाक हादसा, मासूम की पॉकेट में हुआ धमाका, बच्चा गंभीर रूप से घायल
Rajauli, Nawada | Oct 22, 2025 रजौली थाना क्षेत्र के होरिला गांव में मंगलवार की सुबह दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। आतिशबाजी के दौरान 10 वर्षीय आयुष कुमार, पिता सुबोध कुमार, गंभीर रूप से झुलस गया। मासूम आयुष अपने दोस्तों संग पटाखे जला रहा था। एक पटाखा न फूटने पर उसने उसे बुझा हुआ समझकर अपनी जेब में रख लिया,,, 7 बजे